अभी के समय में Phonepe का इस्तेमाल प्रत्येक व्यक्ति कर रहा है क्योंकि यह पैसे का लेनदेन बहुत ही आसान कर देता है। अगर आप अभी तक ये नहीं जानते हैं कि Phonepe Kaise Banaye. Phonepe से लेनदेन कैसे करें।
यानी की Phonepe App के बारे में आपको जीरो नॉलेज भी नहीं है। तो इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Phonepe पर अकाउंट बनाने से लेकर पैसे का लेनदेन करना बहुत ही आसानी से सीख जाएंगे।
तो सबसे पहले जानते हैं। Phonepe क्या है। क्योंकि अभी के समय में बहुत सारे ऐसे भी व्यक्ति हैं। जिसे फोन पर के बारे में कुछ भी नहीं पता है। की phonepe kaise banaye hindi

Phonepe क्या है?
Phonepe एक upi app है। जिसे फ्लिपकार्ट ने बनाया है। इस app की मदद से आप अपने बैंक में पड़े रुपए को आसानी से किसी को मोबाइल नंबर, Upi या Qr Code के जरिए भेज सकते हो। यह किसी से कोई सामान खरीद सकते हो।
आसान शब्दों में कहे तो Phonepe App के जरिए ही हम अपने बैंक अकाउंट के पैसे का लेनदेन करते हैं।
यह बात मैं आपको इसलिए बता रहा हूं। क्योंकि आज के समय में भी मैंने ऐसे आदमी देखे हैं। जो सोचते हैं कि Phonepe एक बैंक है। Phonepe पर अकाउंट बनाने के बाद हम उसी में अपना पैसा जमा कर सकते है। और उसी से हम पैसे का ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। Phonepe App एक साधन है। Bank Account के पैसे का आदान-प्रदान करने का।
Phonepe App इस्तेमाल करने के Benefits
यह सवाल आपके भी मन में उठाता होगा। कि Phonepe बनाने से होगा क्या और उनके फायदे क्या क्या है। तो आईए जानते हैं। Phonepe बना लेने से आप क्या-क्या कर सकते हैं।
- 1. Fast Payments – किसी को भी बहुत जल्दी पैसा भेज या ले सकते हो।
- 2. No Extra Charge – Phonepe से पैसा भेजने पर एक भी रुपया नहीं कटता है।
- 3. Safe And Secure – Phonepe एनपीसीआई द्वारा रजिस्टर यूपीआई एप है। जो 100% सेफ एंड सिक्योर है।
- 4.Multiple Features – इसके अंदर आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे। जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, गैस बुकिंग, sip, वॉलेट, ट्रेन टिकट बुकिंग, मेट्रो कार्ड रिचार्ज ओर loan repayment भी कर सकते हो।
- 5. QR Scan – किसी भी प्रकार के कर कोड को स्कैन करके उस पर बहुत ही फास्ट पैसे डाल सकते हो।
बिना Atm Card के Atm से निकासी कैसे करें।
अब जितने भी Bank के ATM मशीन है। सभी के अंदर Qr Code का फीचर दिया गया है। जिसका इस्तेमाल करके आप Phonepe के जरिए बिना एटीएम कार्ड के भी Atm से पैसा निकाल सकते हो। आईए जानते हैं यह प्रक्रिया कैसे करेंगे।
स्टेप 1. किसी भी एसबीआई एटीएम में जाना जहां पर Qr Code Scan का फीचर उपलब्ध हो। जैसे इस इमेज में दिखाया गया।

स्टेप 2. एटीएम में उपस्थित Qr Code स्कैन वाले फीचर पर क्लिक करके जितना अमाउंट निकालना चाहते हैं। उतना अमाउंट इंटर करना।
स्टेप 3. आपके सामने एटीएम के स्क्रीन पर Qr Code जनरेट होगा। उस Qr कोड को Phonepe के द्वारा स्कैन करके पेमेंट कर देना। स्टेप 4. जैसे आप पेमेंट करोगे एटीएम के अंदर से रुपया निकलना स्टार्ट हो जाएगा।
गलत UPI Payment Refund करने के 3 आसान तरीके। 100% Refunded ✅
इस तरह से आप Phonepe का इस्तेमाल करके बिना ATM Card के भी एटीएम मशीन से जितना चाहे उतना पैसा निकाल सकते हो।
इस तरह के और भी कई सारे फायदे हैं। Phonepe बनाने का, इसीलिए अब सीखते हैं कि Phonepe Kaise banaen और उसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक कैसे करें। लेकिन फोन पर अकाउंट बनाने से पहले आपके पास कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट और क्या-क्या होना चाहिए आइए जानते हैं।
Phonepe बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज।
1. आपका मोबाइल नंबर बैंक या फिर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 2. आपके पास अपने बैंक का एटीएम या फिर आधार कार्ड होना चाहिए। 3. जिस मोबाइल से Phonepe अकाउंट बनाओगे। वह मोबाइल नंबर इस मोबाइल में उपस्थित रहना चाहिए।
मान लीजिए आपके पास दो मोबाइल फोन है। Samsung और Vivo अब आप Vivo में Phonepe बनाना चाहते हो। तो मोबाइल नंबर भी Vivo फोन के अंदर ही होना चाहिए ना कि Samsung फोन में, अगर मोबाइल नंबर सैमसंग फोन के अंदर होगा। तो Phonepe Samsung के अंदर ही बनेगा। इस बात का ध्यान रखें।
PhonePe Kaise Banaye (Step by Step)
आप इन स्टेप को फॉलो करके Phonepe में आप अपना न्यू अकाउंट बहुत ही आसानी से बना सकते हो।
Step 1 – PhonePe App Download करें।
सर्वप्रथम आप अपने एंड्रॉयड या आईफोन के प्ले स्टोर या एप स्टोर से Phonepe ऐप Download कर लीजिए।
Step 2 – Mobile Number और OTP से Register करें।
जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। वह नंबर इंटर करना। प्रोसीड करना आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी ऑटोमेटिक वेरीफाई कर लेगा। अब आपके सामने Phonepe का होम पेज ओपन होगा। अब Phonepe आपका बन गया है। लेकिन इसमें आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना पड़ेगा तभी आप Phonepe के जरिए अपने बैंक अकाउंट से पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं।
Step 3 – PhonePe में Bank Account Link करें।
Phonepe के Home Page पर सबसे ऊपर दाहिने साइड में Logo के Photo पर क्लिक करना। Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना। फिर जिस बैंक में आपका अकाउंट है। वो बैंक Choose करना। आपके सामने दो तरीके शो होंगे। जिससे आप Phonepe में अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हो। पहला आधार कार्ड के द्वारा दूसरा Atm Card के जरिए ।
आई दोनों तरीकों के बारे में बहुत ही आसानी से जानते हैं पहला तरीका आधार कार्ड के द्वारा।
Phonepe kaise banaye bina atm ke
अगर आपके पास वह मोबाइल नंबर है। जो बैंक और आधार कार्ड दोनों में लिंक है। तो आप आधार कार्ड के जरिए। बिना एटीएम कार्ड के भी phonepe में अपना अकाउंट लिंक कर सकते हैं। अगर आपके पास आपके बैंक का एटीएम नहीं है। तो आधार कार्ड के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट Phonepe App में लिंक कैसे करेंगे।
Phonepe kaise banaye aadhar card se
अपने आधार कार्ड का लास्ट 6 डिजिटल डालना। आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जो ऑटोमेटिक फील हो जाएगा। फिर आप अपने अनुसार मन चाहे यूपीआई पिन सेट करना। अगर आप किसी को पैसे भेजोगे तो यह Upi Pin डालने के बाद ही सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे जाएगा।
इसलिए हमेशा ध्यान रखना जो यूपीआई पिन बना रहे हो वह अपने अलावा किसी को पता ना चले। नहीं तो गड़बड़ हो जाएगा बाबू। अर्थात अगर कोई व्यक्ति आपका यूपीआई पिन देख लेता है। तो वह आपके मोबाइल लेकर आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल भी सकता है।
जरूरी बातें। आप खुद से या किसी दूसरे व्यक्ति से Phonepe अकाउंट बना रहे हो। तो यूपीआई पिन बिना दूसरे व्यक्ति को दिखाएं ही सेट करना। ध्यान रखना कि आपका यूपीआई पिन कोई ना जाने, या कोई देखे ना।
यूपीआई पिन डालने के बाद नेक्स्ट करना आपका यूपीआई पिन क्रिएट हो जाएगा। और आपके Phonepe अकाउंट में आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाएगा।
Phonepe kaise banaye atm se
अगर आपके बैंक का एटीएम आपके पास है। तो आपके लिए और भी बहुत अच्छा है क्योंकि एटीएम कार्ड के माध्यम से बहुत ही जल्दी कोई भी बैंक अकाउंट फोन पर के अंदर आसानी से लिंक हो जाता है। इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाए।
Phonepe Kaise Banaen ATM se स्टेप बाय स्टेप Guide
- Phonepe के अंदर आपको Rupay on Upi का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करना।
- जिस बैंक का एटीएम कार्ड आपके पास है। वह बैंक सेलेक्ट करना।
- अब आपका मोबाइल नंबर उस बैंक में रजिस्टर होगा तो वेरीफाई करेगा।
- वेरीफाई सक्सेसफुल होने के बाद आपके सामने atm card का लास्ट 4 डिजिटल डालने वाला बॉक्स ओपन होगा।
- अपने एटीएम कार्ड के लास्ट 4 डिजिट डालकर आगे बढ़ना।
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो ऑटोमेटिक वेरीफाई होगा।
- फिर जो यूपीआई पिन बनाना चाहते हो वह डालना। दोबारा डालने के बाद नेक्स्ट करना।
- जैसे आप नेक्स्ट करोगे Phonepe में आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाएगा।
इस तरह से आप आधार कार्ड और एटीएम कार्ड के जरिए Phonepe में अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हो। अब आपको Phonepe App के माध्यम से निम्नलिखित फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हो।
इन्हें भी पढ़ें।
Refer Karke Paise Kamane Wala Apps | रेफर करें और पैसे कमाएं। ₹1000 प्रति दिन
GPay के इन 6 कमाल के फीचर्स से बन जाइए पेमेंट मास्टर
Navi App Se Paisa Kaise Kamaye? प्रतिदिन ₹1500 कमाओ।
PhonePe से Payment Aur Transfer Kaise Karein
नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके Phonepe के अलग-अलग फीचर्स का बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Recharge और Bill Payment
Phonepe App के होम पेज पर आपको मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करना अपना मोबाइल नंबर इंटर करना। जीतने का रिचार्ज करना चाहते हो प्लान सेलेक्ट करना। proceed to pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करके यूपीआई पिन इंटर करना। यूपीआई पिन डालते ही। आपका मोबाइल बहुत ही जल्दी रिचार्ज हो जाएगा।
इस तरह से आप अपने खुद का, अपने फैमिली या किसी दूसरे व्यक्ति का भी फोन रिचार्ज कर सकते हैं।
Money Transfer (Bank to Bank )
किसी व्यक्ति के किसी भी प्रकार के बैंक में पैसा भेजने के लिए आप Phonepe के होम पेज पर। to bank & self Bank पर क्लिक करना। To Account Number पर क्लिक करना। फिर पल्स बैंक अकाउंट पर क्लिक करना।
जिस बैंक का अकाउंट में पैसा भेजना चाहते हैं। उसका नाम सेलेक्ट करना। बैंक का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालना। बैंक के होल्डर का नाम ऑटोमेटिक ही आ जाएगा। जितना अमाउंट बैंक में डालना चाहोगे। उतना अमाउंट डालना अपने फोनपे का यूपीआई पिन इंटर करना। इतना सब कुछ करने के बाद सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा Esely ट्रांसफर हो जाएगा।
QR Code से Payment
किसी भी दुकान मोबाइल शॉप या फिर अन्य किसी भी जगह पर क्यूआर कोड के माध्यम से ही Phonepe App के जरिए पैसा भेज सकते हो। जिसको भी पैसा भेजना चाहते हो उसके बैंक का क्यूआर कोड स्कैन करना।
जितना पैसा भेजना चाहते हो अमाउंट डालना। अपनी बैंक का यूपीआई पिन इंटर करना और ओके कर देना। इस तरह से आप Qr Code के माध्यम से भी पैसा भेज सकते हैं
PhonePe Ke Fayde
अगर आप Phonepe अकाउंट क्रिएट कर लेते हो तो आपको निम्नलिखित सारे फायदे होंगे। सिर्फ आप अपने मोबाइल से ही किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में यूपीआई, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर या फिर QR Code के माध्यम से Paise भेज सकते हो। या फिर इन सभी तरीकों से अपने बैंक में भी पैसा ले सकते हैं।
बिना किसी मोबाइल शॉप पड़ जाए। या अपने मोबाइल फोन से अपने मोबाइल का या फिर दूसरे व्यक्ति के मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हो। अपने बैंक का बैलेंस किसी भी टाइम चेक कर सकते हैं।
Phonepe के माध्यम से Monthly या One Time investment भी कर सकते हो।फोन पर से ट्रेन टिकट या बस टिकट भी बुक कर सकते हो।
Phonepe App कमाल के Featurs
इस तरह की बहुत सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हो। जैसे लोन रीपेमेंट, बाइक या कार इंश्योरेंस। डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो। इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कर सकते हैं। मेट्रो कार्ड, Fastag Recharge, डीटीएच रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, गैस बुकिंग, लाइफ इंश्योरेंस सभी फीचर्स का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। और डिजिटल इंडिया की दुनिया में बहुत ही आगे जा सकते हैं।
Cashback और Rewards
इसमें आपको प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर Caseback और Rewad में मिलेंगे। जिसका उपयोग करके आप कुछ ना कुछ रुपए डेली के Earn कर सकते हैं।
Easy और Fast Transaction
Phonepe App के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से किसी को भी बहुत ही जल्दी पैसा भेज या ले सकते हो।
PhonePe Use Karne Ke Liye Jaruri Baten
Phonepe App Use करने से पहले आप निम्नलिखित इंपॉर्टेंट बातों का हमेशा ध्यान रखें। जिससे Phonepe App Use करने में आपको कभी भी कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा।
Internet और Smartphone जरूरी
आपके पास स्मार्टफोन होने के साथ-साथ उसमें इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। कभी आप फोन पर आपका इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना तो आप भी जानते ही होंगे। स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन के बिना फोन पर चलना मुश्किल है।
Safe UPI PIN का इस्तेमाल करें
ऐसे यूपीआई पिन सेट करें। जिसका कोई अंदाजा भी नाम लगा सके। और ऐसा यूपीआई पिन बनाए जो आप उसे कभी भूले भी ना।
Scam से बचने के टिप्स
Phonepe App में स्क्रीन लॉक या फिंगरप्रिंट लगा कर रखें। और कहीं पर भी ऑनलाइन पेमेंट करे। तो अपना यूपीआई पीन सभी से छुपा कर रखें। देखे की कोई आपका यूपीआई पिन देख तो नहीं रहा है। और ऑनलाइन कोई भी qr कोड को इस ऐप के माध्यम से स्कैन ना करें। क्योंकि ऐसे बहुत सारे Qr Code हैं। जिसे स्कैन कर दी तो आपके बैंक अकाउंट से सारा पैसा खाली भी हो सकता है।
H2: PhonePe Related FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
फोनपे बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए होता है?
फोन पे बनाने के लिए आपके पास किसी भी बैंक में खाता खुला होना चाहिए। साथ ही उस बैंक का एटीएम भी होना चाहिए। फिर आपके बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है। वो नंबर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर होना चाहिए। तत्पश्चात आप फोनपे अकाउंट आसानी से बना सकते हो।
क्या हम बिना एटीएम कार्ड के फोनपे अकाउंट बना सकते हैं?
जी हां अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है। तो आधार कार्ड के माध्यम से भी phonepe बना सकते हो। लेकिन आपका आधार में वह मोबाइल रजिस्टर होना चाहिए। जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर है।
फोनपे बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
अपने मोबाइल में phonepe app को open करे।
मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
सबसे ऊपर होम पेज के राइट कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Rupay On Upi पर क्लिक करे।
अपने बैंक के एटीएम या फिर आधार कार्ड के माध्यम से बैंक का पिन बनाए।
तो आप इस तरह से phonepe account बना सकते हो।
मोबाइल पर फोन पे कैसे शुरू करें?
सबसे पहले phonepe app download करे। फिर open करे। अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें। जिस bank में खाता है। उस बैंक के एटीएम कार्ड या फिर आधार कार्ड के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट लिंक करे। अपने अनुसार सिक्योर Upi Pin बनाए। तो आप इस तरह से आप अपने मोबाइल में Phonepe इस्तेमाल कर सकते हो।
PhonePe App Free Hai Ya Paid?
Phonepe app बिल्कुल ही Free है। इसमें आपका एक भी रुपया नहीं लगता है। मुफ्त में आप Phonepe App उपयोग कर सकते हैं।
PhonePe से कितना पैसा Transfer कर सकते हैं?
Phonepe से एक दिन में आप लगभग 50000 से 100000 तक आसानी से भेज सकते हो।
अगर UPI PIN भूल जाएं तो क्या करें?
अगर आप अपना upi pin भूल गए हो। तो Forget UPI करके अपना New UPI Pin बना सकते हो।
निष्कर्ष (Conclusion)
👉 अब आपने सीखा कि Phonepe Kaise Banaye और इसका इस्तेमाल Recharge, Bill Payment और Money Transfer में कैसे करें। तो अगर आप भी एक बेस्ट Digital Payment UPI App खोज रहे हो तो Phonepe आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। कही भी कभी भी उपयोग करो। कभी कोई problem नहीं होगा। न ही पेमेंट लेने में और न ही Payment देने में।
💬 हमें कमेंट करके बताइए कि आपको PhonePe का कौन-सा फीचर्स सबसे ज़्यादा पसंद आया है। और यह जानकारी आपके लिए कितनी मददगार रही।🔗 अगर यह पोस्ट उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी PhonePe का फायदा उठा सकें।